खेतासराय पावर हाउस को 15 दिन के भीतर चलाने का निर्देश
https://www.shirazehind.com/2018/08/15.html
जौनपुर। राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव
सहायता एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव ने निरीक्षण भवन में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जले
हुए ट्रांसफार्मर, क्षमता वृद्धि, विद्युत कटौती, लो वोल्टेज आदि विषयों पर
गहन चर्चा करते हुए ससमय सही कराने का निर्देश अधि0अभि0विद्युत एस.सी
सोनौदिया को दिया। उन्होंने खेतासराय में बन रहे पावर हाउस को 15 दिन के
भीतर चलाने का निर्देश दिया। गभिरन में काशी गोमती ग्रामीण बैक के पास के
ट्रासंफार्मर, तिवारीपुरा और धोरई में ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि का
निर्देश दिया। मा. मंत्री जी ने कहा कि संज्ञान मंे आया है कि जिले में
लाइनमैनों द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर अवैध रूप से पैसा वसूला जा
रहा है। उन्होंने सभी एसडीओ को निर्देश दिया कि भविष्य में इस तरह की वसूली
को रोकते हुए कार्यवाही सुनिश्चित कराये। इस अवसर पर अधि.अभि. बी.के.
गुप्ता एस.इ, ए.के मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।