छापेमारी अभियान में 26 के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2018/08/26.html
जौनपुर।
उपखण्ड अधिकारी वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने जबर्दस्त
छापेमारी अभियान चालया। इस दौरान टीम ने क्षेत्र के ऊमरपुर, खमुपुर,
वीरभानपुर, पुरातेजी, रसबदिया सहित अन्य गांवों में सघन अभियान चलाया। टीम
ने अभियान के अन्तर्गत 26 लोगों के विरूद्ध बक्शा थाने में विद्युत चोरी का
मुकदमा दर्ज कराया। टीम के जबर्दस्त अभियान से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच
गयी।