हावड़ा अमृतसर से बाइक टकराई 40 मिनट तक रुकी ट्रेन

जौनपुर।  सुल्तानपुर जौनपुर रेलवे मार्ग पर सरायहरखू रेलवे स्टेशन के पश्चिम जंगीपुर मानव रहित रेलवे क्रासिंग के पास हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस से डिस्कवर बाईक टकरा गई। घटना  शाम पांच बजे की है। ट्रेन से टक्कर होने से पूर्व बाईक सवार ने बाईक छोड़ फरार हो गया। ट्रेन के टक्कर से बाईक करीब तीन सौ मीटर दूर घसीटते हुए स्टेशन की तरफ जाकर रुकी।
जंगीपुर मानव रहित रेलवे क्रासिंग के पास अंडर ग्राउंड पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। बारिश के कारण पुलिया के नीचे पानी लगा हुआ है। आने जाने वाले लोग जबरन ऊपर से किसी तरह रेल पटरी से आ जा रहे है। शाम पांच बजे बदलापुर गजइनपुर निवासी विकास गौतम डिस्कवर बाईक यूपी 62 एआर 0392 को रेलवे लाईन से जबरन पार करने का प्रयास कर रहा था उसी दौरान 13050 हावड़ा अमृतसर ट्रेन जौनपुर की तरफ आता देख बाईक सवार बाईक छोड़ फरार हो गया। ट्रेन बाईक को करीब तीन सौ मीटर दूर घसीटते हुए खड़ी हो गई। बाईक के परखच्चे उड़ गए। स्टेशन मास्टर के अनुसार ट्रेन चालक ट्रेन को करीब 40 मिनट स्टेशन पर खड़ा कर सबकुछ ठीक ठाक पाए जाने पर गंतब्य को रवाना हुई। घटना के बाद आरपीएफ पुलिस पहुँच बाईक को कब्जे में लेते हुए कानूनी कार्यवाही में जुट गई।

Related

news 2922785779194239545

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item