इमामे जमाना की मजलिसे तरहीम 5 अगस्त को
https://www.shirazehind.com/2018/08/5.html
जौनपुर । इमामे जमाना वेलफेयर ट्रस्ट की मजलिसे तरहीम 5 अगस्त को सुबह 9 बजे सुबह शेख इस्लाम मरहूम में मुनक्कीद की जा रही है, जिसमें खेतावत मौलाना सैयद यूनूस हैदर रिजवी किबला माहुली फरमाएंगे । इमामे जमाना वेलफेयर ट्रस्ट व गुलशने वाहिद अली ग्रुप की जानिब से मजलिसे तरहीम बराय ईसाले सवाब मरहूरमीन अहले खानदान मीर वाहिद अली जैदी मरहूम मुनक्कीद होने जा रही है । जिसमें पेशखानी तनवीर जौनपुरी, जैदी जौनपुरी, मोहम्मद जैदी , अली जैदी ,करेंगे । बाद पेशखानी सोजखानी के फराएज जनाब गौहर अली जैदी व उनके हमनवा करगे उसके बाद खेतावत आली जनाब मौलाना हैदर रिजवी किबला माहुली फजायल व मसाएब फरमाएंगे बाद खेतावत अंजुमन हैदरिया कोरापट्टी जौनपुर नौहा ख्वानी व सीनाजनी करेगी । इस संस्था के ओहदेदारानो व सरपरस्त सैयद अतहर अली ने बताया कि वाहिद अली मरहूम के उन अजीजों के इसाले सवाब की मजलिस जो कि 1856 से लेकर 2018 तक जिन लोगों भी लोगो का इंतकाल हुआ उन सबके इसाले सवाब के लिए मजलिस कराई जा रही है सैयद दिलावर हुसैन ने जानकारी दी कि 100 से अधिक मरहूम की इज्तेमाई मजलिस है जो कि सराहनीय है ।

