रोजगार मेले में 76 को नौकरी का आफर

जौनपुर । जिला सेवायोजन कार्यालय चक्रप्यार अली रासमण्डल  में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कुल 565 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिसमें से 76 बेरोजगारों का चयन विभिन्न कम्पनियों में किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में बैकमेट इण्डिया लिमिटेड के एचआर अवनीश, ग्रीन फील्ड एचआर सर्विस के एचआर अश्वनी कुमार, एस पेमेंट सलुशन के एचआर शिवम शर्मा के द्वारा शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, तथा आईटीआई के द्वारा टेªनी आपरेटर, स्टूडेंट टेªनी, मार्केंटिग मैनेजर के लिए साक्षात्कार के बाद 76 अभ्यर्थियों का चयन किया गया एवं मुख्य अतिथि एके राय सीनियर मैनेजर पीएनबी  ने रोजगार मेले में सम्मिलित अभ्यर्थियों को   बताया कि बैंकों के भी क्षेत्र में रोजगार के ढ़ेरों अवसरों को प्राप्त करें, एवं बैंक ऑंफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर केके सिंह ने अपना व्यवसाय से सम्बन्धित बैंको के द्वारा दिये जाने वाले सहायता के सम्बन्ध में जानकारी दी।   सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह , रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव एवं पीकेसिंह, रामसिंह मौर्य, जीतलाल मौर्य, आरपीपाण्डेय, श्रीमती हसन फात्मा, सुशील राय श्रीमती आरती रानी, आनन्द भूषण त्रिपाठी, अजय, जीशान अली आदि ने रोजगार मेला में सहयोग प्रदान कर मेले को सम्पन्न कराये।

Related

news 3253756100107611235

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item