अनशनरत लोगों ने शुरू कर दिया अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_256.html
जौनपुर।
पिछले कई दिनों से अनशन पर बैठे धरनारत लोगों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन
भूख हड़ताल शुरू कर दिया। कलेक्टेªट में चल रहा यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेशीय
प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का है। जिलाधिकारी कार्यालय
के समक्ष सोमवार से शुरू भूख हड़ताल स्थल पर मौजूद जिलाध्यक्ष कुमैल हैदर
ने कहा कि जब 6 सूत्रीय मांग पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मान
नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा जो भविष्य में और भयावह हो
जायेगा। उन्होंने बताया कि हमारी नियुक्ति शासनादेश पर अप्रशिक्षित सहायक
अध्यापक के पद पर हुई है लेकिन हमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बना दिया गया
है जबकि हमारी योग्यता बीए, एमए, बीएड टेट, एलएलबी, पीएचडी आदि है। प्रथम
दिन कुमैल हैदर, दीप नरायन, सुजीत सिंह भूख हड़ताल पर रहे। इस अवसर पर
चन्द्र प्रकाश सिंह, अजय सिंह, प्रशांत कुमार, संतोष मौर्य, सुनील
विश्वकर्मा, राम आसरे यादव, फरहान अहमद, सचिन शुक्ला, शमवील खान सहित तमाम
लोग उपस्थित रहे।
