मुंगरा में लावारिश मिली बालिका इलाहाबाद भेजी गयी
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_289.html
जौनपुर।
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र की लगभग 8 वर्षीय बालिका नीभापुर गांव में
लावारिस हालत में मिली जिसे न्यायालय बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल
यादव के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां सदस्य डा. सुभाष चन्द्र मिश्र, आनन्द
प्रेमघन सरोज, धनन्जय सिंह भी मौजूद रहे। समिति द्वारा बालिका से पूछताछ
किया गया लेकिन वह पता नहीं बता पायी। काफी प्रयास करने के बाद बालिका ने
अपना नाम बिट्टी व पिता का नाम छोटई बताया। इसके बाद पुकिलस ने बालिका का
घर पता करने के लिये कहते हुये समिति ने उसको राजकीय बालगृह (शिशु)
इलाहाबाद में संरक्षित कराने हेतु संरक्षण आदेश पारित किया।

