सिद्धू के खिलाफ देशद्रोह,देश में अस्थिरता पैदा करने का परिवाद दर्ज
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_453.html
जौनपुर। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ देशद्रोह,देश में अस्थिरता पैदा करने,देश की प्रभुता व अखंडता को खतरा पहुंचाने का परिवाद दर्ज हुआ है।
दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव की शिकायत पर एसीजे(सीनियर डिवीजन)द्वितीय धनंजय मिश्र ने दर्ज किया परिवाद।कोर्ट में बयान के लिए 22 सितंबर तिथि नियत
मामला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वहां के आर्मी चीफ कमर बाजवा से मुस्कुराते हुए गले मिलने का
परिवादी अधिवक्ता का कहना है कि इससे उसे,तमाम भारत वासियों,शहीदों के परिवारों व सैनिकों को मानसिक कष्ट पहुंचा व भावनाएं आहत हुई,सैनिकों का मनोबल गिरा, अमर शहीदों के परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने का कार्य किया गया।