युवा कांग्रेसियों ने एसडीएम कार्यालय का किया घेराव, किया जोरदार प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_478.html
जौनपुर।
बदलापुर विधानसभा के कांग्रेस अध्यक्ष विवेक यादव के नेतृत्व में दर्जनों
युवाओं ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करके जोरदार
प्रदर्शन किया। इसके बाद उपजिलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस
मौके पर युवा नेता श्री यादव ने कहा कि क्षेत्र के अधिकतर नहरों में पानी
नहीं है जिसको लेकर किसानों को काफी समस्या हो रही है। धान की फसल का बुरा
हाल है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को कई बार
दी गयी है लेकिन उनकी कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। शारदा सहायक खण्ड-36
भीमपुर रजवाहा, शारदा सहायक खण्ड-39 भटपुरा माइनर से कल्यानपुर माइनर
पिछले एक महीने से ज्यादा समय हो गया लेकिन अभी तक उसमें न पानी आया और न
ही उसकी साफ-सफाई हुई। श्री यादव ने चेतावनी दी कि यदि 3 दिन के भीतर नहर
में पानी नहीं छोड़ा गया तो क्षेत्रीय किसानों को लेकर युवा कांग्रेस के
कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला
प्रशासन व नहर विभाग की होगी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव
शार्दुल सम्राट सिंह, राजेश विश्वकर्मा, महेन्द्र यादव, आलोक दूबे,
सुरेन्द्र शर्मा, सुजीत सिंह, राजू मौर्या, अजय गौतम, अमन सिंह, नकुल, बबलू
गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।