
जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर नगर के चेयरमैन
एवं भाजपा नेता शिव गोविंद साहू व उनके साथियों पर नगर के गुड़ाहाई मोहल्ला
निवासी आकाश कुमार गुप्त ने मारपीट करने एवं उनकी चैन छीन लेने का आरोप
लगाते हुए स्थानीय थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है । बताते
हैं कि विगत 20 अगस्त को चेयरमैन शिव गोविंद साहू के भाई आलोक कुमार साहू
ने आकाश कुमार गुप्त , सुनील कुमार गुप्त , दिलीप कुमार , आशीष कुमार व
अमन गुप्त के विरुद्ध उनके घर में घुसकर उनसे व उनके वृद्ध पिता से मारपीट
करने व रुपयों से भरा बैग छीन कर ले जाने तथा जान से मारने की धमकी देने का
आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दिया था जिस पर मुंगरा पुलिस
ने आकाश कुमार व अन्य के विरुद्ध धारा 147 148 149 323 504 506 452 395
आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है इसी के साथ आकाश कुमार गुप्त की
तहरीर पर चेयरमैन शिव गोविंद साहू , आलोक गुप्ता , शिवकुमार व अरविंद
कुमार के विरुद्ध हुई विरुद्ध भी धारा 323 504 506 392 आईपीसी के तहत
मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है। बहरहाल चेयरमैन शिव गोविन्द व उनके
सहयोगियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने पर नगर में इसे
चुनावी रंजिश से जोड़ कर देखा जा रहा है ।