बारिश से बचाव के लिए सफाई कर्मचारियों को पालिका चेयरमैन ने दिए रेन कोट
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_59.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । नगर पालिका में सफाई कार्य कर रहे सफाई
कर्मचारियों को बरसात के मौसम में बारिश से बचाव के लिए शुक्रवार को पालिका
कार्यालय मर पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने 60 सफाई कर्मियों को रेन
कोट प्रदान किया । पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द ने कहा कि बरसात के मौसम में
हमारे सफाई कर्मचारी भीगते हुए नगर में सफाई का कार्य कर रहे थे जिससे उनके
बीमार होने की आशंका थी उसी कठिनाई को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि
पालिका में कार्यरत समस्त सफाई कर्मियों को रेन कोट दिया जाएगा । उसी के
तहत आज कुल 60 सफाई कर्मियों को रेन कोट दिया । इस मौके पर कर अधीक्षक
कमलेश कुमार , होरी लाल , सतीश कुमार राजेश गुप्त सहित अन्य पालिका कर्मी
उपस्थित रहे ।

