पुलिस ने बालिका को परिजनों को सौपा
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_60.html
जौनपुर । अध्यक्ष बाल कल्याण समिति अनिल कुमार यादव ने बताया कि घर से नाराज होकर निकली 15 वर्षीय बालिका चोलापुर वाराणसी से शाहगंज पहुंची तो पुलिस ने अकेली देखा तो उसको अपने संरक्षण में लिया। शाहगंज कोतवाली ने बालिका को न्यायालय बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, सदस्य आनन्द प्रेमधन, ममता श्रीवास्तव के समक्ष प्रस्तुत किया। बालिका से जब पूछ-ताछ की गयी तो उसने अपना नाम पता वाराणसी बताया और घर से निकलने का कारण परिवार द्वारा डाटना बताया। बालिका के माता को वाराणसी से बुलाया गया। मॉ को समझाया गया कि बच्ची को अनावश्यक रुप से न डॉटे उसको प्यार से रखें। समझाने बुझाने के बाद बालिका की सहमति से उसकी मॉ को बालिका को सुपुर्द किया गया।