राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ‘‘स्वच्छता‘‘ पर सेमिनार का आयोजन

चित्रकूट।  जगद्गुरू रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़ा (01 अगस्त से 15 अगस्त 2018) का षुभारम्भ है। कार्यक्रम का षुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन व वंदना से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 रामनारायण त्रिपाठी, गायत्री षक्ति पीठ चित्रकूट, रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 योगेष चन्द्र दुबे, कुलपति ने की। विषिष्ट अतिथि प्रो0 गिरिजा प्रसाद दुबे, कुलसचिव,  व न्याय बन्धु गोयल, लेखाधिकारी रहे। मंचासीन अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेविकाओं कु0 गरिमा मिश्रा, प्रमिला, मीनाक्षी एवं रूबी भारती ने बैज लगाकर किया। लक्ष्यगीत एवं स्वागत गीत के बाद बौद्विक उद्बोधन का प्रारंभ विषिष्ट अतिथि श्री गोयल द्वारा हुआ। श्री गोयल ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाष डालते हुए स्वयं में स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा0 रामनारायण त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में स्वच्छता को ईष्वरत्व का दूसरा रूप बताते हुए सभी स्वयंसेविकों से सेवा भावना का संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो0 योगेष चन्द्र दुबे ने नियमित स्वच्छता पर ध्यान देने हेतु आहवान किया। कुलसचिव प्रो0 गिरिजा प्रसाद दुबे ने सभी को स्वच्छता की षपथ दिलायी। कार्यक्रम का संचालन रा0से0यो0 के कार्यक्रम अधिकारी डा0 षषि कांत त्रिपाठी ने किया। स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के द्वितीय दिवस दिनांक 02 अगस्त 2018 को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने कक्षों की सघन सफाई की। षैक्षणिक भवन के कक्षो की सफाई डा0 प्रतिमाषुक्ला एवं डा0 षषि कांत त्रिपाठी के निर्देषन में की गई। जबकि न्यूषैक्षणिक भवन के कक्षो की सफाई श्री रवि प्रकाषषुक्ला के मार्गदर्षन में स्वयंसेवकों द्वारा की गई।
 इस अवसर पर कला एवं मानविकी संकाय के डीन डा0 महेन्द्र कुमार उपाध्याय, प्राक्टर डा0 विनोद कुमार मिश्र, सहायक प्राक्टर डा0 राकेष तिवारी, डा0 गोपाल मिश्र, डा0 देवेन्द्र त्रिपाठी, डा0 किरण त्रिपाठी, डा0 प्रमिला मिश्रा, डा0 प्रतिमा षुक्ला, डा0 पवन कुमार त्रिपाठी, श्री रवि प्रकाष षुक्ल, श्री कुमार प्रद्योत दुबे, श्री सूर्य प्रकाष मिश्र, श्री मुकुन्द मोहन पाण्डेय, डा0 मनोज कुमार पाण्डेय, डा. आनन्द, डा0 रजनीष कुमार सिंह, श्री निहार रंजन मिश्र, अधीक्षक योगेन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ सहायक गौरव श्रीवास्तव सहित सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं उपस्थित रहे।

Related

news 2371783543789221218

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item