सरकार कहती है डिजिटल बनो, मातहत कहते हैं नहीं!
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_747.html
जौनपुर।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतवर्ष को डिजिटल इण्डिया बनाना
चाहते हैं जिसको लेकर काफी हद तक की शुरूआत भी कर दिये हैं लेकिन केन्द्र व
प्रदेश सरकार के अधिकारी एवं कर्मचारी स्वयं डिजिटल नहीं होना चाहते हैं।
इसी को लेकर छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर जनता लाचार की तरह दिखायी पड़ती है
जिसकी ओर किसी का भी ध्यान नहीं जाता है। बता दें कि बीती रात नगर के
ओलन्दगंज, जहांगीराबाद स्थित कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी।
कारण समझ में नहीं आया जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों ने सरायपोख्ता पुलिस
चौकी पर स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर मौजूद विभागीय लोगों से शिकायत किया।
वहां तैनात किसी भी जिम्मेदार ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जिलके चलते
उपरोक्त मोहल्लों के लोगों को पूरी तरह इस समय पड़ रही भीषण गर्मी में जाग
कर रात बितानी पड़ी। बता दें कि शासन के आदेश पर इस समय अण्डर ग्राउण्ड
बिजली का कनेक्शन करके इलेक्ट्रानिक मीटर लगाया जा रहा है जो गड़बड़ बताया जा
रहा है। सरकार के प्रयास से भारत को डिजिटल इण्डिया बनाया जा रहा है जिसके
चलते बिजली सहित अन्य कनेक्शन को अण्डर ग्राउण्ड किया जा रहा है। बात यहां
यह है कि जब कोई छोटी-मोटी गड़बड़ी आ जा रही है तो उसका समाधान स्थानीय
विद्युत उपकेन्द्र के कर्मचारी नहीं करेंगे। पूछने पर बताया जा रहा है जिस
कन्ट्रैक्टर ने बिजली कनेक्शन को अण्डर ग्राउण्ड कराया है, उसी का कोई
कर्मचारी आयेगा जो ठीक करेगा। अब सवाल यहां यह उठता है कि उस कन्ट्रैक्टर
या उसके कर्मचारी से सम्पर्क कैसे हो। फिलहाल इस तरह की समस्याएं आने पर
लोग रात भर जागते हैं जो सरकार के डिजिटल इण्डिया को कोसते नजर आते हैं।

