स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा कजगांव बाजार

 जौनपुर। सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को कजगांव बाजार कई महीनों से मुंह चिढ़ा रहा है, कारण कि उक्त बाजार की नालिया जगह-जगह टूट जाने के कारण पूरा बाजार गंदे जल-जमाव के कारण नारकीय बना हुआ है। सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के सादात मसौड़ा कजगांव बाजार की नालियां जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों के घरों व दुकानों से निकलने वाले गन्दे पानी से सिरकोनी-रसैना मार्ग पर स्थित कजगांव पानी टंकी चैराहा पानी से डूबा हुआ है। जल निकासी के अभाव के कारण उक्त चैराहा झील में तब्दील हो गया है, जिससे राहगीरों का आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। चैराहे के आस-पास  रहने वाले लोगों का बुरा हाल है। उक्त भीषण जल जमाव के कारण दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। बताया जाता है कि ग्राम प्रधान द्वारा उक्त जल जमाव के निवारण के लिए कोई कार्य नही किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। कजगांव बाजार के लोगों ने उक्त जल-जमाव की तरफ जिला प्रशासन एवं ग्राम प्रधान का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित में तत्काल जगह-जगह टूटी हुई नालियों को जनहित में ठीक करवाने की गुहार लगाई है।

Related

Samaj 6323339586197329427

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item