चाची व दादी के संग शौच के लिए घर से निकली युवती का बदमाशो ने किया अपहरण
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_832.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के एक गाँव में शुक्रवार की शाम अपनी दादी और चाची के साथ शौच
को जा रही युवती को एक बाइक से आये तीन बदमाश अगवा कर लिए। जो लगभग तीन
घंटे बाद घटनास्थल से पांच किमी दूर सराय मोहद्दीनपुर पुलिस चौकी से 1
किलोमीटर सूरापुर मार्ग पर विक्षिप्त हालत मे मिली। शुक्रवार की रात लगभग 8
बजे युवती अपनी चाची और दादी के साथ सड़क के रास्ते शौच को जा रही थी।वहां
एक ही बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे। उन्होंने रुककर बिशुनपुर बाजार की
दूरी पूंछा।इसी बीच दो लोग युवती को उठाकर बाइक पर बैठाने लगे। विरोध करने
पर बदमाशों ने उसकी बृद्ध दादी को गड्ढे मे धक्का देकर गिरा दिया। वही उसकी
चाची को लोहे की राड से प्रहार कर लहूलुहान करके युवती को बाइक पर जबरन
बैठा कर चले गए।महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने मामले की
सूचना पुलिस को दिया।ग्रामीण सहित पुलिस भी खोजबीन शुरु कर दिए।बाद में तीन
घण्टे बाद युवती सरायमोहद्दीनपुर से पश्चिम सड़क पर विक्षिप्त अवस्था में
पाई गई। घटना की मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ
अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती के परिजनो का आरोप है कि उसे नशीला
पदार्थ दिया गया है। जिससे वह विक्षिप्त हो गई है। वह कुछ बताने मे असमर्थ
है।घटनास्थल पर शाहगंज के क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव रात में ही
पहुंच गए थे। फिलहाल पुलिस ने आधी रात को ही उसे मैडिकल टेस्ट हेतु जिला
चिकित्सालय भेज दिया है। थाने पर दी गई तहरीर मे भी सामूहिक दुष्कर्म का
आरोप नही लगाया गया है। लोगों की माने तो ग्रामीण और पुलिस के द्वारा पीछा
किए जाने के भय से बदमाश उसे छोड़कर फरार हो गए।
