कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव को सम्मानित किया गया

 
 जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2018 के समस्त परीक्षा परिणाम प्रदेश में सबसे पहले घोषित करने पर स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्रबंधक  एसोसिएशन द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव को सम्मानित किया गया। इसके लिए सोमवार को स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन ने विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य निर्माण करने वाला ईश्वर सदृश्य होता है। उन्होंने अच्छी सोच के साथ विश्वविद्यालय  चलाने में सभी के योगदान की अपेक्षा है। गुणवत्तायुक्त शिक्षा की वकालत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय इस दिशा में अपने महाविद्यालयों की मदद  करने के लिए हर स्तर पर तैयार  है।आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर एवं जौनपुर जनपद के स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्रबंध एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट किया गया। इस अवसर पर डॉ राजीव प्रकाश सिंह, डॉ समर बहादुर सिंह, डॉ विजय कुमार सिंह,प्रो  मानस पांडेय ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता डॉ मातबर मिश्र एवं संचालन कवि  गांगेय  ने किया।उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ के के तिवारी, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, वित्त अधिकारी एम के सिंह , डॉ वीरेंद्र विक्रम यादव, डॉ राकेश यादव,डॉ के एस तोमर एवं अमलदार यादव मंचासीन रहें। इस अवसर पर राजबहादुर यादव,रवींद्र  सिंह ,दिनेश तिवारी,चंद्रेश सिंह ,सूर्यभान यादव ,अशोक कुमार सिंह ,संदीप सिंह ,शिवसागर तिवारी ,कमलेश यादव ,राष्ट्रकुंवर सिंह ,अजय त्रिपाठी एवं कमलेश यादव सहित कालेजों के समस्त प्रबंधक उपस्थित  रहे।

Related

news 8330603158105797836

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item