प्रमुख सचिव दुग्ध विकास ने लगायी चौपाल, जाना योजनाओ का हाल
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_140.html
जौनपुर। प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास उ.प्र. शासन डा0 सुधीर एम बोबडे़
ने विकास खण्ड मुगराबादशाहपुर के ग्राम नौवा डाडी़ में चौपाल लगाकार
ग्रामीणांेे की समस्याए सुनी तथा सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना,
सौभाग्य योजना, जीवन ज्योति योजना, पेंशन, बीमा योजना आदि में लाभान्वित
परिवारों की जानकारी ग्रामीणों से प्राप्त की।
प्रमुख सचिव ने
चौपाल में वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन के बारे में ग्राम प्रधान से
जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं का
लाभ पाने से वचिंत न रहे। उन्होने विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिया कि
गांव में कैम्प लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को
लाभान्वित किया जाय। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि
जिन पात्र लाभार्थी को अभी तक पेंशन की सुविधा नही मिली है उनका फार्म
तत्काल ऑनलाइन कराते हुए पेंशन की सुविधा प्रदान कराई जाय। गॉव को 2
अक्टूबर 2018 तक ओ.डी.एफ. गांव घोषित किया जाना है जिसके लिए गॉव में अवशेष
शौचालय का यथाशीघ्र निर्माण कराये। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास
योजना में उपलब्ध कराये गये आवास के लाभार्थियों से भी रुबरु हुए।
जिलाधिकारी
अरविन्द मलप्पा बंगारी ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के विषय में जानकारी देते हुए कहा
कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण इस योजना का लाभ उठायें।
प्रमुख
सचिव ने विद्युत विभाग के एसडीओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन
लागों के यहा अभी कनेक्शन नही दिया गया है तत्काल कनेक्शन दे।
उन्होने अग्रणि जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया कि गांव मंे कैम्प लगाकर
ग्रामीणों को बीमा योजना के विषय में जागरूक करते हुए बीमा योजना का लाभ
प्रदान करायें।
प्रमुख सचिव ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राम जी
पाण्डेय से एण्टीबायौटिक, ए.ई.एस., जे.ई., चिकनगुनीया की दवाओं की उपलब्धता
की जानकारी प्राप्त की। जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी यादव ने ग्रामाीणों
को कूपोषण से बचाव के उपाय बताये तथा कहा कि गर्भवती महिलाओ को गर्भ धारण
के समय से ही उनके खान-पान पर विशेष ध्यान रखा जाय।
उन्होंने
प्राथमिक/उच्च विद्यालयों में छात्रों को डेस, किताबे, जूता-मोजा वितरण का
हाल जाना। कृषि विभाग के डिप्टी पीडी (आत्मा) रमेश चन्द्र यादव ने किसानों
की आमदनी दूनी करने वाली कार्यनीति एवं योजनाओं की जानकारी एवं अन्य
विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के बारें में
विस्तार से जानकारी ग्रामीणों को दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास
अधिकारी गौरव वर्मा एसडीएम मछलीशहर जयनरायन सचान ग्राम प्रधान लल्लुराम
सीवीओ विरेन्द्र सिंह सहित जिलास्तरीय व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।