लूट की घटनाओ से जनता में दहशत
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_200.html
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटनाएं रूकने का नाम नहीं
ले रहा है। पुलिस लूट की घटना के बाद खुलासे के नाम पर नामचीन अपराधियों को
दिखाकर खुलासा तो कर ले रही है लेकिन वास्तविक अपराधी खुलेआम लुट की घटना
कर मजे मार रहे है। थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ लूट की घटना लगातार घटती जा
रही है लेकिन वास्तविक लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर होते जा रहे है। जिसका
जीता जागता उदाहरण 10अगस्त को भानापुर गांव में 3.66 लाख की लूट के बाद
पुलिस ने खुलासा कर एक लाख की बरामदगी तो दिखा दी लेकिन बाकी अपराधी को
गिरफ्तार अभी तक करने में नाकाम रही है।जिससे पुलिस के खुलासे पर पीड़ित से
लेकर आम जनता तक सवाल खड़े कर रहे हैं।
मालूम हो कि
थाना क्षेत्र में 10 अगस्त को लुटेरों ने भानापुर के पास बंशनारायन गिरी से
तीन लाख छाछठ हजार लूट लिया था। पुलिस ने एक लुटेरों को एक लाख नगद समेत
पकड़कर घटना के खुलासा का दावा किया और पीड़ित को आश्वासन दिया कि 48 घंटे
में बाकी लुटेरों को भी गिरफ्तार कर बाकी पैसों को भी वसूल लिया जाएगा।
लेकिन आज तक बाकी लुटेरो तक पुलिस के हाथ लुटेरो तक नहीं पहुंच सका। एक
माह बाद पीड़ित बंशनारायण ने आईजी वाराणसी से मिलकर शिकायत किया उन्होंने
आश्वासन दिया कि 10 सितम्बर को जौनपुर क्राईम मीटिंग के दौरान इसकी जांच
होगी।
इसी तरह 05 सितंबर को रामपुर थाना क्षेत्र के
गंधौना (मधुपट्टी) गांव निवासी दलित लालजी पुत्र रामपति यूनियन बैंक ऑफ
इंडिया की शाखा आलमगंज से चालीस हजार रुपये निकाल कर घर वापस आ रहा था कि
मठिया बनीडीह गांव के पास पहुंचा ही था कि पीछे से बाइक पर सवार दो नकाबपोश
बदमाशो ने पहुंच कर लाठी डंडे से उसे पीट कर चालीस हजार रुपया छीनकर गाव
के तरफ ही फरार हो गए। नकाबपोश बदमाशो की पिटाई से घायल पीड़ित युवक किसी
तरह से अपने घर पहुंचा और परिजनो संग एसओ रामपुर को तहरीर दिया जिसकी जांच
अभी तक चल रही है।
05 सितम्बर को ही रामपुर थाना
क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी गायत्री दुबे पति रमेश दुबे गुरुवार की
दोपहर लगभग 12 बजे अपने घर से यादव नगर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान पर जा
रही थी कि पीछे से लाल रंग की बिना नंबर की पैसन प्रो बाइक से हेलमेट लगाया
हुआ युवक पहुंचा और उन्हें धक्का देकर उनका बैग छीन कर बाइक सवार बदमाश
जमालापुर बाजार की तरफ भाग निकला। पीड़ित महिला के अनुसार बैग में 10 हजार
नगद समेत एक सोने की चेन एक जोड़ी कनफूल, एक जोड़ी लरी और एक महंगी मोबाइल
थी। जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपए बताई जा रही हैं। इसमें भी पुलिस अभी
तक जांच कर रही है।
08 सितम्बर को भरथीपुर निवासी
अधेड़ को लुटेरे यूबीआई के पास 25 हजार रूपये धोखाधड़ी कर लूट ले गये। पीड़ित
ने जब थाने पर शिकायत किया तो उसको भगा दिया गया।लुटेरे पुलिस के इस जांच
से मस्त होकर खुलेआम लूट मचा रखी है।