बारिश से लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_769.html
जौनपुर। प्रदेश सरकार ने भले ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति दिए जाने के निर्देश दिए हो लेकिन इन दिनों जिले वासियों के लिए हो रही बिजली कटौती परेशानी का सबब बनी हुई। बारिश के चलते जिले भर की विद्युत व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है। वहीं आए दिन होने वाले फाल्टों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित हो रही है। हर घंटे हो रही बिजली कटौती से जिम्मेदारों के प्रति आक्रोश है। जहां एक ओर सरकार की ओर से शहरी क्षेत्र में चैबीस घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन यहां पर शहरी क्षेत्र में पंद्रह घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 12 घंटे ही आपूर्ति मिल पा रही है। जिले में दिन-रात हो रही बिजली कटौती ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। बिजली विभाग के अधिकारियों के रजिस्टर में शहरी क्षेत्र में 18 घंटे बिजली दिए जाने की बात दर्ज है, जबकि हकीकत में देखा जाए तो शहरी क्षेत्र के लोगों को बमुश्किल बारह घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल पा रही है। यही हाल ग्रामीण क्षेत्र का भी है। जिम्मेदारों की माने तो ग्रामीण क्षेत्र में 16 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। जबकि यहां पर मात्र 8-9 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। निर्धारित शेडयूल के बिजली न मिलने से जिलेवासियों की रातों की नींद उड़ी हुई है। कई बार लोगों ने विभागीय अधिकारियों से शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति किए जाने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। व्यापारी संजय सोनी का कहना है कि शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति न मिलने से उनका व्यापार चैपट हो रहा है। विभाग के अधिकारी कहते हैं कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता को शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। आए दिन फाल्ट की समस्या रहने से समस्या उत्पन्न हो रही है।