डाकिया बैंक की सुविधा अब घर पहुंचाएंगे

जौनपुर।  जौनपुर डाक मंडल के प्रधान डाकघर परिसर में शनिवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन जौनपुर लोकसभा सांसद डा. कृष्णप्रताप सिंह , मछलीशहर सांसद रामचरित्र निषाद ने संयुक्त रूप से किया। इसके अलावा पांच सेवा केंद्रों का भी उद्घाटन हुआ। पीएम का ऑनलाइन उद्घाटन प्रसारण भी किया गया। वक्ताओं ने कहा कि डाकिया बैंक की सुविधा अब घर पहुंचाएंगे।
सांसद कृष्ण प्रताप सिंह  ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लागू हो जाने से डाकिया बैंक की सुविधा हर घर तक पहुंचाएगा। इस बैं¨कग सुविधा से समाज में हाशिए पर खड़े आखिरी व्यक्ति को भी वित्तीय मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा। डाकिया सरकार का वह प्रतिनिधि है जो जनता के सुख -दुख से सीधे तौर पर जुड़ा होता है। उसकी पहुंच हर नागरिक तक होती है, भले वह किसी प्रकार की सामाजिक आर्थिक स्थिति का हो। यह एक ऐसी सामाजिक क्रांति का आगाज है जो सभी भारतीयों को वित्तीय, आर्थिक डिजिटल धरातल पर ले आएगा।

Related

news 5937016524630663157

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item