सड़क हादसे में कर्मचारी पुत्र की मौत , शोक की लहर
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_990.html
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में
कार्यालय में तैनात श्रीप्रकाश सिंह, वरिष्ठ सहायक के कनिष्ठ पुत्र
( सलभ सिंह) की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो जाने के उपरान्त
एक शोक सभा आयोजित की गयी जिसमें मृतक आत्मा की शान्ती के लिये दो मिनट का
मौन धारण किया गया तथा इस दुःख की घड़ी में साथ ईश्वर उनके परिवार को दुःख
सहने की शक्ति प्रदान करें।