छात्र हत्याकाण्ड के फरार दो अभियुक्त गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_287.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थानान्र्तगत अफलेपुर तिराहे पर सायं काल युवक की गोली मारकर हत्या की घटना में शामिल फरार चल रहे दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि विशाल उर्फ पोलार्ड पुत्र साहेब लाल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में विवेचना के दौरान प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा द्वारा दो हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था एवं घटना में शामिल दो आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें गुरूवार मुखबिर की सूचना पर कोईरीडीहां से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मनोज कुमार यादव पुत्र राजमन यादव ग्राम मोकलपुर थाना सरायख्वाजा , पवन कुमार यादव ऊर्फ गुरूदीन पुत्र साहबलाल यादव ग्राम बबरखा सरायख्वाजा को राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना सरायख्वाजा अरविन्द कुमार सिंह एसआई जितेन्द बहादुर सिंह ने गिरफ्तार किया।

