पूजन पण्डाल में जागरण आयोजित, भक्त हुये मंत्र-मुग्ध
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_293.html
जौनपुर।
जनपद के खुटहन क्षेत्र के ओम साईं दुर्गा पूजा मित्र मण्डल समिति छतौरा
जमीन बस्ती द्वारा माता जी का भव्य जागरण किया गया। इस मौके पर भोजपुरी
गायक योगेश योगी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को
मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस दौरान जौनपुर के इस उभरते सितारे को मदन गुप्ता व
प्रहलाद यादव ने सम्मानित किया। जौनपुरी म्यूजिकल ग्रुप से मिलान रखने वाले
गायक योगेश योगी के अलावा गायक राकेश लाल यादव, गायक पंकज आनन्द एवं सविता
मिश्रा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस अवसर पर तमाम लोगों की
उपस्थिति रही। अन्त में कार्यक्रम आयोजक ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार
व्यक्त किया।

