देश में लोहा मनवा सकते हैं जौनपुर के कलाकारः अशोक सिंह
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_355.html
जौनपुर।
जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जिस प्रकार से यहां के कलाकार देवी
जागरण में एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं, उससे इन्हें यहां पर
नहीं, बल्कि मायानगरी मुम्बई में जाने की आवश्यकता है जिसके बाद अपनी
प्रतिभा के दम पर यह कलाकार पूरे देश में छा जायेंगे और जनपद का नाम रोशन
करेंगे। उक्त बातें बसपा के महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी एवं उद्योगपति अशोक
सिंह ने नगर के रोडवेज तिराहे पर मां अम्बे सेवा समिति के पूजन पण्डाल में
बीती रात आयोजित देवी जागरण में बतौर मुख्य अतिथि कही। देवी जागरण में भजन
गायक रमन सिंह, कल्पना सिंह सुर संग्राम विजेता महुआ चैनल, भोजपुरी गायक
अभिषेक मयंक, कृष्णा एण्ड ग्रुप ने झांकी की शानदार प्रस्तुति दी जिससे
भक्तजन रात भर भक्ति रस का आनन्द लिये। विशिष्ट अतिथि छात्र नेता राजदीप
सिंह ने कहा कि मां के दरबार में आया हूं। मां का आशीर्वाद मिला तो निश्चित
तौर पर जिस रास्ते पर अकेला चला हूं, कुछ दिन बाद मेरे पीछे कारवां चलेगा।
यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन जरूरत है सिर्फ उन्हें मंच देने की।
इस अवसर पर छात्र नेता सचिन सिंह, शिखर द्विवेदी, अभिनव सिंह, सौरभ सिंह,
शशिशेखर सिंह क्षेम, लालता सोनकर सति तमाम लोग उपस्थित रहे।

