पतंग के चक्कर में कुएं में गिरने से किशोर की मौत

 जौनपुर।  शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार में रविवार की शाम पतंग के चक्कर में कुएं में गिरने से किशोर की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए और पोस्टमार्टम कराए बिना शव की अंत्येष्टि कर दी।
उक्त मोहल्ला निवासी रोशन लाल श्रीवास्तव का पुत्र प्रत्यक्ष श्रीवास्तव (15) शाम करीब चार बजे घर के पास पतंग लूट रहा था। कहीं से कटकर आई एक पतंग कुएं के पास पेड़ की डाल में फंस गई। किशोर कुएं की जगत पर खड़ा होकर डाल में फंसी पतंग को छुड़ाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान असंतुलित होकर कुएं में गिर गया। पता चलते ही रोशन लाल के घर में कोहराम मच गया। मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग कुएं के पास जुट गए। मोहल्लेवासियों के सहयोग से किशोर को कुएं से मरणासन्न अवस्था में बाहर निकाला गया। आनन-फानन परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन शव के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को लिखा-पढ़ी करता इससे पहले ही परिजन शव लेकर घर चले गए और आनन-फानन अंतिम संस्कार कर दिया।

Related

news 663156427535918893

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item