देवी जागरण में अमन जायसवाल ने किया शिव ताण्डव
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_430.html
जौनपुर।
जनपद के मड़ियाहूं क्षेत्र के शिवाजी नगर में बीती रात भक्ति संध्या जागरण
समिति द्वारा देवी जागरण का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश
के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों से सम्मानित कलाकार अमन जायसवाल
ने शिव ताण्डव सहित तमाम कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। एक से बढ़कर एक
प्रस्तुति पर उपस्थित लोग ने झूमने पर मजबूर हो गये। इसके पहले कार्यक्रम
का शुभारम्भ राना पुष्पेश यादव ने किया। इस अवसर पर शिवमंगल जायसवाल, काशी
यादव, आलोक गुप्ता, राघवेन्द्र शर्मा, मुकेश त्रिपाठी, सुशील विश्वकर्मा,
जयसिंह यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत
आयोजक नीरज सिंह चौहान ने किया। अन्त में आयोजन समिति के प्रबन्धक प्रहलाद
साहू ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

