विकास कार्य अधर में लटका, मंत्री प्राईवेट दुकानो का काट रही है फीता

जौनपुर। प्रदेश सरकार के मंत्रियों पर जनहित के मामलों की उपेक्षा कर निजी कार्यक्रमों में शामिल होकर सरकारी धन दुरूपयोग का आरोप जनपद के लोग लगा रहे हैं। उनका कहना है कि यहां बन रहे मेडिकल कालेज तथा मिर्जापुर मार्ग पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पूरा कराने के बारे में मंत्रियों द्वारा ध्यान देना दुःखद है और इसका खामियाजा सरकार को आगामी चुनाव मेें भुगतना पड़ सकता है। ज्ञात हो कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिलेके ग्राम सवन्सा विकास खण्ड बक्शा निवासी स्व0 उमाशंकर उपाध्याय की श्रद्धांजलि सभा में बीते गुरूवार को सरकारी हेलीकाप्टर से शामिल होने आये। इसी प्रकार प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक स्व0 मालती सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर स्व0 मालती सिंह महाविद्यालय अंबरपुर, बेलवा, मडियाहू में श्रद्धांजलि समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित किया तथा सरकारी हेलीकाप्टर से पधारे। शुक्रवार को प्रदेश की काबीना मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी पूरे लाव लश्कर के साथ राज्य मंत्री गिरीश यादव के साथ सिविल लाइन में एक आभूषण की दुकान का उद्घाटन किया। इससे पूर्व भी रीता बहुगुणा जोशी अपने निजी सम्बंधों के चलते दो कांग्रेस नेताओ के पुत्रो के बेटो के निजी अस्पतालों का उद्घाटन कर चुकी है। इस सब कार्यक्रमों में सरकारी धन का दुरूपयोग हुआ और अधिकारियों को भी उनकी व्यवस्था के लिए जनहित के कार्यो का दर किनार करते हुए डटे रहना पड़ा। लोगों का कहना है कि जनहित के कार्यो को सरकार दर किनार कर रही है और मंत्री तथा विधायक व संासद माला पहन कर अपने को जगह जगह को गौरर्वान्वित करा रहे है। गरीबों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है। लोगों का कहना है कि भाजपा सरकार में ज्यादातर मंत्री सरकारी खर्च से  अपने नात, रिश्तेदारों और शुभ चिंतकों के घर जा रहे है तथा निजी प्रतिष्ठानों का उद्घाटन, लोकार्पण, शादी विवाह व अन्य अवसरों में शामिल हो रहे है। जब मंत्री निजीकार्य क्रमोें में भाग लेगे तो अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस प्रशासन का वहां पहुंचना आवश्यक होता है। मंत्रीगण आधा घंटे सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक कर खाना पूर्ति कर सरकारी खर्चे को दमसठ करते है। आम लोग यह सब देखकर तरह तरह की चर्चायें करते है और कहते है चुनाव में इसका असर पड़ना तय है।

Related

news 6915595244554496641

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item