दुकान का ताला तोड़ते समय रंगे हाथ पकड़े गये दो चोर, हुई जमकर पिटाई
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_563.html
जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के बड़ागांव में बुधवार की रात मिठाई की दुकान का ताला तोड़ते समय दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद बंधक बना लिया। पूछताछ के दौरान चोरों ने गांव के मंदिर से मूर्तियों समेत आधा दर्जन चोरियों की बात स्वीकार की। चोर आठ घंटे बाद तब मुक्त हो सके जब गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ग्रामीणों को समझा-बुझाकर उन्हें हिरासत में ले लिया। विलंब से आने पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से कोतवाल की नोकझोंक भी हो गई।
बड़ागांव में चौराहे कमलेश विन्द की मिठाई की दुकान है। बुधवार की रात करीब एक बजे दुकान का ताला तोड़ने की आहट पर अगल-बगल के लोगों ने रंगे हाथ गांव के ही निवासी दो चोरों को दबोच लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई करने के बाद बंधक बना लिया। इस दौरान पूछताछ में आरोपितों ने पूर्व में गांव और सराय मोहिउद्दीनपुर स्थित राम जानकी मंदिर से राम लक्ष्मण व कपिल मुनि की मूर्तियों सहित क्षेत्र में आधा दर्जन चोरी की घटनाओं में संलिप्त होना कुबूल किया। ग्रामीणों ने रात में ही पुलिस को सूचना दी। करीब चार घंटे बाद कोतवाली से दो सिपाही आए और चोरों को कोतवाली ले जाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं आएगा वे आरोपितों को कोतवाली नहीं ले जाने देंगे। सिपाही लौट गए।