ग्राहकों की सेवा में पूरे मनोयोग से कार्य कर रही केजीएसजी बैंकः पवन दास
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_668.html
जौनपुर।
जलालपुर क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में काशी गोमती ग्रामीण बैंक
खुला जिसका उद्घाटन बुधवार को बैंक के अध्यक्ष पवन दास व त्रिलोचन महादेव
बाजार के व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस
मौके पर श्री दास ने बताया कि जनपद के विकास में 36 वर्षों से लगातार अपनी
उच्च ग्राहकीय सेवा के साथ हमारा बैंक तत्पर है जो भारतवर्ष की पहली कोर
बैंकिग सुविधा के साथ एटीएम एवं मोबाइल बैकिंग प्रदान करने वाली पहली
ग्रामीण बैंक है। हमारा बैंक अपनी 72 शाखाओं के साथ अपने ग्राहकों की सेवा
में पूरे मनोयोग से कार्य कर रहा है। आज जनपद में रेहटी त्रिलोचन महादेव के
अलावा अहमदपुर एवं बनरहिया बाग शाखा का उद्घाटन हुआ। इसी क्रम में
व्रतधारी शुक्ल ने अपने सम्बोधन में स्थानीय ग्राहकों को अच्छी सेवा प्रदान
करने की वचनबद्धता के साथ लोगों से सहयोग की अपेक्षा किया। व्यापार मण्डल
के अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने बताया कि बैंक में व्यापारियों सहित
क्षेत्रवासियों के सहयोग की जरूरत है। इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से
सम्मानित मो. असलम, अहमदपुर शाखा प्रबंधक अजीत कुमार, बनरहिया बाग शाखा
प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी, भोजपुरी कलाकार चन्दन सेठ, चन्द्रेज दुबे, गुरू
गोपाल सिंह, मो. सलीम, दीनानाथ मोदनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बीके तिवारी ने किया। अन्त में रेहटी शाखा के प्रबंधक
सुशील यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

