राजा बाजार को मिलेगी जलजमाव व गंदगी से मुक्तिः कैबिनेट मंत्री

जौनपुर। ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने मजराजगंज क्षेत्र के बैजनाथ सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानापुर कटरा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि राजा बाजार को गंदगी एवं जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने का कार्य जल्द प्रारम्भ हो जायेगा। भाजपा सरकार ने गंदगी एवं प्रदूषण से होने वाली सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिये शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता अभियान चलाया है जिसमें सभी को भागीदारी करनी चाहिये तभी हमारा गांव, बाजार व प्रदेश स्वच्छ व रोग मुक्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि खुले में शौच गंदगी से अनेकों बीमारियां फैलती हैं जिससे छुटकारा पाने का एकमात्र उपाय स्वच्छता ही है। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत सभी को 5 लाख रूपये तक की स्वास्थ्य सुविधा सरकार द्वारा निःशुल्क दी जा रही है। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक सौरभ सिंह ने कैबिनेट मंत्री श्री सिंह को स्मृति चिन्ह देते हुये 51 किलो की माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही भाजपा नेता एवं ब्लाक प्रमुख पति विनय सिंह ने सहित अन्य लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर आरपी सिंह, खेदन लाल जायसवाल चेयरमैन पट्टी नगर पंचायत, संतोष जायसवाल, अवध नारायण सिंह, विनोद पाण्डेय, अम्ब्रीष सिंह, राय साहब सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 4461788983791250647

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item