मलिकपुरा गाजीपुर ने जीता फाइनल मुकाबला
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_928.html
जौनपुर। शुक्रवार को अन्तर्महाविद्यालीय कबड्डी पंुरूष प्रतियोगिता का आयोजन वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ0 मनोज मिश्र, संकायाध्यक्ष, जनसंचार विभाग, वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर ने खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता मेें 15 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। आज का उद्धाटन मैच डी0ए0वी0 आजमगढ़ और शहीद स्मारक महाविद्यालय गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें शहीद स्मारक महाविद्यालय गाजीपुर ने 38-5 अंक से पराजित किया। आज का दूसरा मैच सूर्यबली यादव महाविद्यालय देवकली जौनपुर और हिन्दू पी0जी0 कालजे जमानियां के बीच खेला गया जिसमें सूर्यबली यादव महाविद्यालय ने 34-7 अंक से विजेता रही। आज का तीसरा मैच पी0जी0 कालेज मलिकपुरा गाजीपुर और टी0डी0 कालेज जौनपुर के बीच खेला गया। जिसमें मलिकपुरा ने टी0डी0 कालेज को 23-11 अंक से पराजित किया। आज का चैथा मैच राज कालेज जौनपुर और मड़ियाहूँ के बीच खेला गया जिसमें मडियाहूँ ने राज कालेज को 11-9 अंक से पराजित किया। आज का पांचवां मैच बदलापुर जौनपुर और डा0 राममनोहर लोहिया महाविद्यालय झोटारी गाजीपुर के बीच खेला गया जिसमे बदलापुर जौनपुर 32-1 अंक से विजेता रही। छठा और अन्तिम मैच पी0जी0 कालेज गाजीपुर और पी0जी0 कालेज मलिकपुरा गाजीपुर के बीच खेला गया जिसमें मलिकपुरा गाजीपुर ने 23-15 अंक से विजेता रही।
निर्णायक की भूमिका में माया राय, धीरज, रवि चन्द्र यादव, एहसान अहमद, कमलेश सिंह, अवनीश राय, रहे। उक्त अवसर पर सचिव खेलकूद परिषद डा0 शेखर सिंह, संयुक्त सचिव डा0 विजय तिवारी, डा0 आलोक सिंह, पूर्व सचिव विपिन चन्द अस्थाना, डा0 चन्द्रभान सिंह, खेल सहायक श्री रजनीश सिंह, श्री अशोक सिंह, डा0 राजेश सिंह, श्री मोहन चन्द पाण्डेय, श्री अरूण सिंह, आयोजन सचिव डा0 प्रशान्त राय ने आये हुये समस्त अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
निर्णायक की भूमिका में माया राय, धीरज, रवि चन्द्र यादव, एहसान अहमद, कमलेश सिंह, अवनीश राय, रहे। उक्त अवसर पर सचिव खेलकूद परिषद डा0 शेखर सिंह, संयुक्त सचिव डा0 विजय तिवारी, डा0 आलोक सिंह, पूर्व सचिव विपिन चन्द अस्थाना, डा0 चन्द्रभान सिंह, खेल सहायक श्री रजनीश सिंह, श्री अशोक सिंह, डा0 राजेश सिंह, श्री मोहन चन्द पाण्डेय, श्री अरूण सिंह, आयोजन सचिव डा0 प्रशान्त राय ने आये हुये समस्त अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।