120 किसानों के खेतों में लगेगा सोलर पम्प : डॉ0 रमेश चंद्र यादव

              जौनपुर।  कृषि विभाग के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉक्टर रमेश चन्द्र यादव ने बताया कि जनपद के लिए कुल 120 सोलर पम्प की स्थापना का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें 2 एचपी के 50 , 3 एचपी एसी 5 , 3 एचपी डीसी के 60 एवं 5 एचपी एसी के 5 सबमर्सिबल सोलर पम्प का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सोलर पम्प लगवाने वाले कृषकों को कृषि विभाग की वेबसाइट www.upagriculture.com पर ऑनलाइन किसान पंजीकरण कराकर जल स्तर के हिसाब से सोलर पंप में लिंक कराना होगा। इसके बाद 2 एचपी के लिए कृषकों को रुपये 50820 का बैंक ड्राफ्ट टाटा पावर सोलर सिस्टम लिमिटेड बंगलोर के नाम से एवं 3 एच पी एसी के लिये रु0 77700 टॉप्सन इनर्जी लिमिटेड मेहसाना व 3 एचपी डीसी के इच्छुक कृषकों को रु0 80997 का प्रीमियर सोलर सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड हैदराबाद - तेलंगाना के नाम से तथा 5 एचपी के पम्प लगवाने वाले कृषकों को  रु0 205200 का बैंक ड्रॉफ्ट टॉप्सन इनर्जी लिमिटेड मेहसाना के नाम से बनवाकर 10 दिसम्बर तक उप क़ृषि निदेशक कार्यालय में जमा करना होगा। लक्ष्य के अनुसार ही बैंक ड्रॉफ्ट लिए जाएंगे।
विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ0 रमेश चंद्र यादव ने बताया कि कृषक द्वारा बैंक ड्रॉफ्ट अपलोड होने के एक सप्ताह के अन्दर विभाग द्वारा बोरिंग , जल स्तर एवं विद्युत कनेक्शन आदि का सत्यापन कराया जाएगा, पात्र पाए जाने पर  ही लाभान्वित किया जाएगा। एसएमएस डॉ0 यादव ने बताया कि 02 एचपी के लिए बोरिंग 04 इंच एवं भूगर्भ जल स्तर 07 मी0 , 03 एचपी एवं 05 एचपी के लिए 06 इंच की बोरिंग एवं भूगर्भ जल स्तर 70 मी0 होना चाहिए। अधिक जानकारी हेतु उप कृषि निदेशक कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क स्थापित कर प्राप्त कर सकते हैं।

Related

news 4891718772914231255

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item