25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर यज्ञोपवीत संस्कार के साथ सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2018/11/25_25.html
जौनपुर।
योग गुरू बाबा रामदेव की प्रेरणा से स्वस्थ जौनपुर व खुशहाल जौनपुर के तहत
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के दिशा निर्देशन में जन-जन तक योग, आयुर्वेद व
प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को पहुंचाकर लोगों को स्वस्थ व खुशहाल बनाने
के उद्देश्य के तहत सुदूर ग्रामीण अंचल छुंछा घाट विशेषरपुर में 1 से 25
नवम्बर तक आयोजित 25 दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का समापन यज्ञोपवीत
संस्कार के साथ सम्पन्न हुआ। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल
हरीमूर्ति ने बताया कि 25 दिन में सैकड़ों साधकों को डायबीटीस,
कोलेस्ट्राल, बीपी, हृदय, अनिद्रा, सर्वाइकल, स्पेन्डलाइटिस, गैस एसिडिटी,
मोटापा जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिये विविध प्रकार आसन, व्यायाम,
ध्यान व प्राणायामों का अभ्यास कराते हुये जन-जन तक इस योग की विधा को
पहुंचाकर लोगों को स्वस्थ व खुशहाल बनाने के लिये संकल्पित किया गया। इसके
अतिरिक्त योग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं को आहार-विहार
सहित अष्टांग योग, शरीर संरचना, भक्ति योग, ज्ञान योग व कर्मयोग से
सम्बन्धित विविध सैद्धांतिक पक्षों का भी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर
भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण, ग्राम प्रधान मन्नी लाल, डा. ध्रुवराज,
इन्द्रभानु, विमल, प्रशान्त, जय प्रकाश, आनन्द, दिवाकर, लालजी, गिरजाशंकर
सहित अन्य साधक उपस्थित रहे।

