विवाहिता मौत मामले में पति सहित 6 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2018/11/6_23.html
जौनपुर।
बक्शा थाना क्षेत्र के मलिकानपुर गांव में बीते गुरूवार को विवाहिता की
हुई मौत के आरोप में पति सहित 6 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
कर लिया गया। शुक्रवार को दिल्ली से थाने पहुंचे मृतका गायत्री के पिता
मछलीशहर थाना क्षेत्र के बतनहित गांव निवासी मदन लाल ने उक्त आरोपियों पर
शादी के बाद से ही दहेज में मोटरसाइकिल व चेन की मांग को लेकर प्रताड़ित
करने का आरोप लगाया। पुलिस उक्त मामले में वादी की तहरीर पर पति विनोद
कुमार, सास दुर्गावती, बड़े ससुर तीरथ, देवर प्रमोद कुमार, ननद वंदना सहित
उसके पति सोनू के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

