मुकदमे में फंसाने का भय दिखाकर अवैध वसूली का दरोगा पर लगा आरोप

जलालपुर(जौनपुर)
जलालपुर थाना पर तैनात एक दरोगा ने झूठा चोरी का आरोप लगाकर एक ब्यक्ति के मामले में  अवैध रुप से 16 हजार रुपया वसूल लिया।
यह आरोप क्षेत्र के नेवादा गांव के निवासी कन्हैया लाल यादव ने आरोप लगाते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र  देकर लगाया है।
आरोप है कि मेरा  छोटा भाई अरुण यादव बीते 15 नवम्बर की रात दरवेशपुर गांव के पास खुशी ढ़ाबा पर खाना खा रहा था।वहाँ एक बाईक पर डीजल भरा हुआ गैलेन बंधा था।भाई को शक हुआ कि कोई डीजल चुराकर बाईक  यहाँ खड़ा कर दिया है।फिर उसने बाईक से गैलन उतारकर पास मे  रख दिया ताकि चोर पकड़ मे आ जाय और चोर की तलाश में जुट गया।उसी समय वहाँ मौजूद लोगों मे किसी ने इसकी सूचना पुलिस को  दिया। कुछ देर बाद बाइक वाला व्यक्ति आया और कहने लगा कि यह बाइक मेरी है  और डीजल मै पेट्रोल पंप से खरीद कर लाया हूं। पेट्रोल पंप पर तेल भरने  वाले को बुला कर पूछताछ किया तो पता चला कि डीजल यह लोग  खरीदा है
इसके बाद मौका स्थल पर पुलिस पहुँच गयी  और पुलिस ने बाईक चालक और भाई को पकड़कर थाना पर ले आई और वहा मौजूद दरोगा ने दोनो को  बंद कर दिया।इसके बाद तलाशी के दौरान भाई के जेब से दरोगा ने  12 सौ रूपये निकाल लिया और उसको मारापीटा।
अगले दिन भाई को चोरी के मुकदमे फसाने का भय दिखाकर मुझसे 15 हजार लेकर भाई को छोड़ दिया। इसके पूर्व मेरे  ट्रक से कई बार डीजल चोरी हो चुका था इसलिए वह चाहता था कि डीजल चोर पकड़ा जाय।
एस आई कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह गलत और झूठा है।घटना का फुटेज और प्रमाण है।वादी ने कोई तहरीर नहीं दिया इस लिये पूंछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।

Related

news 308525002573137926

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item