कैडेट सेना में भर्ती हो करें देश की सेवा : डॉ.श्याम दत्त

मड़ियाहूं/जौनपुर। देश की सेवा का जज्बा रखने वाले एनसीसी कैडेट कोर के युवाओं को देश की सेवा करने के लिए आगे आएं। एनसीसी दिवस पर झंडारोहण कर कैडटों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया गया। सोमवार को मड़ियाहूं पी.जी.कालेज में में एनसीसी दिवस मनाया गया। कालेज के भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ.श्याम दत्त दूबे ने झंडारोहण किया।
इसके बाद उन्होंने ने कहा कि देश के प्रति समर्पण जाति,धर्म व संप्रदाय से ऊपर उठकर कैडेट के छात्र व छात्राएं सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें। उन्होंने कैडटों को कहा कि उनका मनोबल ही उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित करेगा। आज ही के दिन 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान स्वीकार किया गया था। कैडटों ने भी अपने गुरु का आदेश मानते हुए कहा कि वे सेना में भर्ती होने के साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने का हर संभव प्रयास करेंगे। जिससे वे देश व समाज की सेवा कर सकें। इस अवसर पर इस अवसर पर कैप्टन डाँ.एस.के.पाठक कैप्टन एस.एस.मिश्र हवलदार महिन्दर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

news 1572058672034978543

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item