शेष नारायण पाठक को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ ने दी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_156.html
जौनपुर। वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण पाठक का सोमवार को निधन हो गया गया
था, वे काफी समय से बीमार चल रहे थे, गौरतलब है कि वे राष्ट्रीय सहारा
जौनपुर के ब्यूरो प्रभारी के पद पर कार्य कर चुके थे और वर्तमान समय में एक
मैगजीन के जिला संवाददाता पद पर कार्यरत थे। इस खबर से पत्रकार जगत में
शोक की लहर दौड़ पड़ी ।शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता मधारेटोला
स्थित उनके पैतृक आवास पर लगा रहा । देर रात्रि उनका अंतिम संस्कार राम
घाट पर किया गया। इसी कड़ी में जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ ने भी अपनी
शोक संवेदना प्रकट कर स्वर्गीय शेष नारायण पाठक की आत्मा की शांति के लिए
ईश्वर से प्राथना की ,शोक प्रकट करने वालो में संरक्षक आईबी सिंह, अध्यक्ष
सै.हसनैन क़मर "दीपू" वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह,
विश्वप्रकाश श्रीवास्तव, आरिफ हुसैनी, जावेद अहमद, मोहम्मद अब्बास, अजीत
सिंह,अमित गुप्ता, राजन मिश्रा, विद्याधर राय विद्यार्थी, मेराज अहमद
,सै.अरशद अब्बास, अर्जुन यादव, मनोज सिंह पटेल, कुंवर नीतिश,अविनाश
दुबे,रितुराज सिंह ने अपनी शोक संवेदना प्रकट किया।
सम्पादक मण्डल जौनपुर के अध्यक्ष राकेशकांत पाण्डेय की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर शोकसभा हुई। इस मौके पर श्री पाठक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गयी। उपस्थित सभी लोगों ने श्री पाठक को श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोकसभा का संचालन महासचिव रामजी जायसवाल ने किया। इस अवसर पर कैलाशनाथ, ओम प्रकाश जायसवाल, आदर्श कुमार, साजिद हमीद, जय प्रकाश मिश्र, त्रिभुवन नाथ उपाध्याय, डा. ब्रजेश यदुवंशी, शम्भू सिंह सोलंकी, विरेन्द्र गुप्ता, छोटे लाल सिंह, मेंहदी हुसैन रिजवी, मोहर्रम अली, मो. रऊफ खान, मंगला प्रसाद तिवारी, शैलेन्द्र यादव, अरविन्द पटेल, सरदार जोगेन्द्र सिंह, परवेज, मो. नौशाद, सूरज साहू, अजीत सोनी, अजय पाल, लालजीत डेमोस, विरेन्द्र मिश्र विराट, संतोष सोनी, अनिल गौतम, डा. प्रमोद वाचस्पति, विष्णु दत्त उपाध्याय, गुलाब चन्द्र मधुकर सहित तमाम सम्पादक उपस्थित रहे।
सम्पादक मण्डल जौनपुर के अध्यक्ष राकेशकांत पाण्डेय की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर शोकसभा हुई। इस मौके पर श्री पाठक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गयी। उपस्थित सभी लोगों ने श्री पाठक को श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोकसभा का संचालन महासचिव रामजी जायसवाल ने किया। इस अवसर पर कैलाशनाथ, ओम प्रकाश जायसवाल, आदर्श कुमार, साजिद हमीद, जय प्रकाश मिश्र, त्रिभुवन नाथ उपाध्याय, डा. ब्रजेश यदुवंशी, शम्भू सिंह सोलंकी, विरेन्द्र गुप्ता, छोटे लाल सिंह, मेंहदी हुसैन रिजवी, मोहर्रम अली, मो. रऊफ खान, मंगला प्रसाद तिवारी, शैलेन्द्र यादव, अरविन्द पटेल, सरदार जोगेन्द्र सिंह, परवेज, मो. नौशाद, सूरज साहू, अजीत सोनी, अजय पाल, लालजीत डेमोस, विरेन्द्र मिश्र विराट, संतोष सोनी, अनिल गौतम, डा. प्रमोद वाचस्पति, विष्णु दत्त उपाध्याय, गुलाब चन्द्र मधुकर सहित तमाम सम्पादक उपस्थित रहे।
गोमती
जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला की अध्यक्षता
में हुई शोकसभा में उपस्थित पत्रकारों ने श्री पाठक के निधन पर शोक जताया।
साथ ही दुख की इस घड़ी में परिजनों को ढांढस के लिये ईश्वर से प्रार्थना
किया। शोकसभा का संचालन महासचिव संजय अस्थाना ने किया। इस अवसर पर संस्थापक
रामजी जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, इन्द्रजीत सिंह मौर्य, अखिलेश यादव, अजीत
सोनी, दीपक चिटकारिया, सुशील वर्मा एडवोकेट, संजय शुक्ला, अजय पाण्डेय,
महेन्द्र प्रताप चौधरी, विनोद विश्वकर्मा, रमेश यादव, संजय विश्वकर्मा,
भोला विश्वकर्मा, उमेश गुप्ता, भोला विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, अनूप
कुमार, अंकित जायसवाल, शूभांशू जायसवाल, दीपक जायसवाल, योगेश जायसवाल सहित
तमाम पत्रकार, छायाकार आदि उपस्थित रहे।