बाद विवाद गोष्ठी के संग तीन दिवसीय बारावफ़ात का हुआ आगाज

मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय नगर के जामा मस्जिद के प्रांगण में तीन दिवसीय बारावफात का जश्न पहले दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।इस दौरान सीरत कमेटी के पदाधिकारियो द्वारा पड़ोसियों के अधिकार इस्लाम के आईने में पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।परिचर्चा में भाग लेते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मछलीशहर के सांसद रामचरित्र निषाद ने कहा कि सभी धर्म एंव मजहब हम सबको आपस मे भाई चारे के संदेश देता है इस लिए हम सभी लोग इंसान है।सबसे बड़ा इंसान वही व्यक्ति होता है जो पास पड़ोस सहित सभी लोगो की चिंता करता है और दुख हो या सुख सभी मे सरीख होकर इंसान और मित्र होने का फर्ज निभाता है।उन्होंने ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि देश एंव समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब सभी लोग अपने पड़ोसियों के साथ एक परिवार जैसा भाव हो ताकि हर पड़ोसियों का एक दूसरे के साथ रहने पर गर्व हो।इससे पहले परिचर्चा में भाग लेते हुए पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि जिसका पड़ोसी अच्छा होता है वहा का समाज मोहल्ला एंव गाव सदैव आगे बढ़ता है इस लिए सदैव अच्छे पड़ोसी धर्म निभाने की सभी को सोच होनी चाहिए।इस दौरान वसीन शेरवानी ने कहा कि यदि कोई भी पड़ोसी भूखे पेट सो गया और हम भोजन करे इसे खुदा नही कबूल करता।इस लिए सभी लोगो को पड़ोसियों का भी विशेष ध्यान देना चाहिए।इसी क्रम में अकील जौनपुरी ने कहा कि सभी लोगो को इस्लाम के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए।इस्लाम कभी भी बुरा सन्देश नही देता।इस्लाम सदैव कहता है पड़ोसी अच्छा एंव नेक होना चाहिए और वह भी आप से वही अपेक्षा करता है।इस दौरान सीरत कमेटी के अध्यक्ष मुस्तफीज खान,महामंत्री साजिद इकबाल राकेश जायसवाल,सुरेंद्र विक्रम सिंह,इश्तियाक अहमद,डॉ हस्सान,विकास यादव जेई,फहमी रिजवी,एयाज सहित नगर के हजारों लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मसूद एंव संचालन हाजी एजाज खा ने किया।

Related

news 5753207125668194617

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item