प्रिंसपल साहेब कुछ जुगाड़ होई जाई का
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_227.html
जौनपुर। प्रिंसपल साहेब बोल रहे है, हां मैं प्रिंसपल ही बोल रहा हूं, फोन करने वाला साहेब आप क स्कूल कहा बा यही शहर में फला मोहल्ले में , साहेब कुछ जुगाड़ होई जाई का, कैसा जुगाड़, साहेब आपके स्कूल में हमार सेंटर आया है टीईटी परीक्षा क कुछ जुगाड़ होई जात त हमार तकदीर बन जात जवन लगी है हम दे देब ऐसे काल्स हर उन विद्यालयो के पिं्रसपलो के पास जा रहा है जहां पर टीईटी परीक्षा का सेंटर गया है। ऐसा अनगिनत काल आने से पिं्रसपल परेशान हो गये है। हालत यह हो रही है रात नौ बजे के बाद मोबाईल बंद कर देना पड़ रहा है।
मालूम हो कि 18 नवम्बर को टीईटी परीक्षा है। इस परीक्षा को कराने के लिए इण्टर कालेजो को सेंटर बनाया गया है। इस बार प्रवेश पत्र पर विद्यालय का नाम के साथ कालेज के प्रिंसपल का मोबाईल नम्बर भी दिया गया है। इस परीक्षा को देखते हुए नकल माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो गये है। उधर कुछ परीक्षार्थी सीधे अपने केन्द्र व्यवस्थापको से सम्पर्क कर रहे है। जो सीधे फोन करके जुगाड़ लगाने की बात बेहिचक प्रिंसपलो से कर रहे है।
मालूम हो कि 18 नवम्बर को टीईटी परीक्षा है। इस परीक्षा को कराने के लिए इण्टर कालेजो को सेंटर बनाया गया है। इस बार प्रवेश पत्र पर विद्यालय का नाम के साथ कालेज के प्रिंसपल का मोबाईल नम्बर भी दिया गया है। इस परीक्षा को देखते हुए नकल माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो गये है। उधर कुछ परीक्षार्थी सीधे अपने केन्द्र व्यवस्थापको से सम्पर्क कर रहे है। जो सीधे फोन करके जुगाड़ लगाने की बात बेहिचक प्रिंसपलो से कर रहे है।