धैर्य रखनें का अब समय नही,जल्द हो राम मंदिर का निर्माण : डॉ.श्याम दत्त

जौनपुर। राम मंदिर पर अबतक होती आ रही सियासत अब चरम पर हैं। ना सिर्फ चरम पर हैं बल्कि अयोध्या में लाखों लोगों के जुटने से किसी बड़ी अनहोनी की भी आशंका जताई जा रही है।

बता दें कि आज मड़ियाहूं के राम जानकी मंदिर पर बैठक कर काशी प्रान्त के राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के पदाधिकारी डॉ.श्याम दत्त दुबे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संघ हिंदुओं को संगठित करेगा। इस मुद्दे पर साधु संत-समाज को भी संघ परिवार का समर्थन भी  मिला है। राम मंदिर का मुद्दा किसी दल या संगठन का नहीं होना चाहिए बल्कि यह देश का विषय होना चाहिए। मंदिर निर्माण आंदोलन की अगुवाई राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ करेगी। अब धैर्य रखनें का  समय नही,जल्द राम मंदिर का निर्माण किया जाए। 

1992 के बाद अयोध्या में फिर से सबसे बड़ा जमावड़ा होने जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और शिवसेना के समर्थक भारी संख्या में जमा होंगे. यूपी पुलिस ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने का दावा किया है. सुरक्षा के लिहाज से धारा 144 भी लागू कर दिया गया है.महाराष्ट्र से शिवसैनिक अयोध्या आ चुके हैं. अयोध्या मुद्दा को फिर से गरमाया जा रहा है. राम मंदिर के बनने का विरोध कोई भी सियासी पार्टी नहीं कर रही है. लेकिन मंदिर कैसे बनेगा, इस पर हर पार्टी अपना-अपना दांव चल रही है. सुप्रीम कोर्ट का हवाला देने के बावजूद उन पर भी सवाल खड़े करने से परहेज नहीं कर रही हैं।

Related

news 2694747140185829512

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item