मडियाहूं ब्लाक प्रमुख और बीडियो भिड़े , ब्लाक में लगा ताला

 जौनपुर । मडियाहूं ब्लाक प्रमुख और बीडियो के बीच जमकर नोकझोंक हुआ । नोक झोंके के चलते पुरे ब्लॉक परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।  हंगामे के बाद बीडियो ने ब्लाक परिसर को बंद कराकर कर्मचारियों के साथ डीएम के दरबार में जाने की बात कही है। इस मामले पर बात करने पर बीडियो और ब्लाक प्रमुख एक दूसरे पर दबाव बनाकर गलत काम कराने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं के ब्लाक प्रमुख ने आज डीएम के आदेश तबादला किये गए कैशियर भाष्कर चौधरी को रिलीव कराने को लेकर बीडियो से भीड़ गए पर नार्मल रूप से बात हो रही थी लेकिन ब्लाक प्रमुख के जिद्द के चलते दोनों तरफ से नोकझोक होने लगी। जिसके चलते बीडियो और कर्मचारी ब्लाक में ताला लगाकर बहार निकल गए। इस बीडियो से बात किया गया तो उन्होंने ने बताया कि ब्लाक प्रमुख अपने मन से कर्मचारियों की तबादला और पोस्टिंग करना चाहते है साथ में यह भी आरोप लगाया कि वे वगैर काम कराये भुगतान कराना चाह रहे है जब हमने गलत काम करने से मना कर दिया तो हमारे ऊपर दबाव बना रहे है।  इस मामले पर ब्लॉक प्रमुख ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ब्लाक में तैनात एकाउंटेंट भाष्कर चौधरी भ्रष्ट है उसने शादी अनुदान का डेढ़ लाख रूपये खुद अपने नाम से निकाल  लिया है मैंने इसकी शिकायत डीएम से किया था डीएम उसका तबादला दो माह पूर्व कर दिया है लेकिन बीडियो उसे रिलीव नहीं कर रहे है। बीडियो खुद 15-15 हजार रुपए लेकर पात्रों को आवास  दे रहा है। मैं अपने  ब्लॉक में लूटपाट करने दूंगा।  हंगामे के बाद  रअधिकारी कर्मचारी लामबंद हो गए हैं, उधर ब्लाक प्रमुख बीडीसी सदस्यो  और ग्राम प्रधानों को अपने पक्ष में करने में जुटे।

Related

news 1310719216739981767

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item