मडियाहूं ब्लाक प्रमुख और बीडियो भिड़े , ब्लाक में लगा ताला
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_293.html
मिली जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं के ब्लाक प्रमुख ने आज डीएम के आदेश तबादला किये गए कैशियर भाष्कर चौधरी को रिलीव कराने को लेकर बीडियो से भीड़ गए पर नार्मल रूप से बात हो रही थी लेकिन ब्लाक प्रमुख के जिद्द के चलते दोनों तरफ से नोकझोक होने लगी। जिसके चलते बीडियो और कर्मचारी ब्लाक में ताला लगाकर बहार निकल गए। इस बीडियो से बात किया गया तो उन्होंने ने बताया कि ब्लाक प्रमुख अपने मन से कर्मचारियों की तबादला और पोस्टिंग करना चाहते है साथ में यह भी आरोप लगाया कि वे वगैर काम कराये भुगतान कराना चाह रहे है जब हमने गलत काम करने से मना कर दिया तो हमारे ऊपर दबाव बना रहे है। इस मामले पर ब्लॉक प्रमुख ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ब्लाक में तैनात एकाउंटेंट भाष्कर चौधरी भ्रष्ट है उसने शादी अनुदान का डेढ़ लाख रूपये खुद अपने नाम से निकाल लिया है मैंने इसकी शिकायत डीएम से किया था डीएम उसका तबादला दो माह पूर्व कर दिया है लेकिन बीडियो उसे रिलीव नहीं कर रहे है। बीडियो खुद 15-15 हजार रुपए लेकर पात्रों को आवास दे रहा है। मैं अपने ब्लॉक में लूटपाट करने दूंगा। हंगामे के बाद रअधिकारी कर्मचारी लामबंद हो गए हैं, उधर ब्लाक प्रमुख बीडीसी सदस्यो और ग्राम प्रधानों को अपने पक्ष में करने में जुटे।