विधायक केराकत हेलमेट लगाकर चलाई बुलेट, कार्यकर्ता टोपी पहनकर चलाई बाइक
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_298.html
जौनपुर। बयालसी महाविद्यालय के मैदान से मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र की कमल संदेश
यात्रा रवाना हुई, जिसे काशी क्षेत्र के संगठन महामंत्री रत्नाकर ने हरी
झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में विधायक केराकत दिनेश चौधरी तो हेलमेट लगाकर शामिल हुए लेकिन कार्यकर्ता सर पर टोपी पहनकर बाइक चलाते दिखे। जिसको देखकर आम जनता तरह तरह की चर्चाए करती रही है।
यह संदेश यात्रा सांसद रामचरित्र निषाद, विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह , विधायक दिनेश चौधरी, डॉ अजय कुमार सिंह की अगुवाई में निकाली गई। इस मौके पर पिण्डरा विधायक अवधेश सिंह , डॉ.अजयेंद्र दुबे, आरपी कुशवाहा, आमोद सिंह , धनंजय सिंह, रणविजय सिंह, अनुपमा राय, डा. नितेंद्र सिंह, जनार्दन सिंह, डा.अजय,अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।
यह संदेश यात्रा सांसद रामचरित्र निषाद, विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह , विधायक दिनेश चौधरी, डॉ अजय कुमार सिंह की अगुवाई में निकाली गई। इस मौके पर पिण्डरा विधायक अवधेश सिंह , डॉ.अजयेंद्र दुबे, आरपी कुशवाहा, आमोद सिंह , धनंजय सिंह, रणविजय सिंह, अनुपमा राय, डा. नितेंद्र सिंह, जनार्दन सिंह, डा.अजय,अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।

