ऐतिहासिक मेले का समापन करेगें इन्दू सिंह
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_463.html
जौनपुर। बदलापुर के ऐतिहासिक मेले का समापन जिलाव्यापार मण्डल के अध्यक्ष इंद्रभान इंदु द्वारा किया जायेगा। इस बात की जानकारी बदलापुरव्यापार मण्डल के अध्यक्ष धनन्जय सेठ सोनू ने दिया। मेले में उपस्थित व्यापारियों का मनोबल उठाने के लिए तथा कार्यक्रम की कुशलता की जानकारी जुटाने के लिए जिला मुख्यालय से चलकर आने के कारण व्यापारियों सहित व्यापारी मेला प्रबन्धन भी अपने जिला व्यापार मण्डल मुखिया की प्रतीक्षा बेसब्री से कर रहे है। अर्सों से जिलाव्यापारमंडल अध्यक्ष की अगुआई कर रहे इंदु सिंह परव्यापारियोंको पूर्ण भरोसा के साथ साथ सहयोग की भूमिका दिखाई दे रही है जिससे व्यापारी आश्वस्त है।

