सुनिए कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा का बड़बोला बयान
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_667.html
जौनपुर।
जिले में आज प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी आयुष्मान भारत के
लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी की चिट्ठी और उन्हें कार्ड देने के लिए
पहुंची। प्रेक्षागृह में चल रहे इस कार्यक्रम में मंच से रीता बहुगुणा जोशी
ने सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की वहीं गैर भाजपा राज्यों को इस
योजना के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने लाभार्थियों के नाम मोदी
की चिट्ठी ना बांटने पर गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों को नालायक कहकर संबोधित
किया। कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के इस बिगड़े बोल को सुनकर सब
हैरान थे। सरकार की उपलब्धियां गिनाते गिनाते जोश में आकर उन्होंने
कांग्रेस को भी जमकर कोसा। जो विकास काम पिछले 60 साल में होने चाहिए थे वह
नहीं हुए । यह सारे काम अब बीजेपी की सरकार कर रही है।
