बदमाशों ने बन्दुक के नोक पर युवक को लूटा
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_731.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के चंपानगर बाजार के पास बदमाशों ने गुरुवार की देर रात
तमंचा सटाकर बाइक सवार से युवक से मोबाइल फोन व दो हजार रुपये लूट लिए।
सारी जहांगीरपट्टी गांव निवासी जय प्रकाश गौतम रात में बाइक से चंपा नगर
बाजार गया था। वापस लौटते समय रास्ते में चार बदमाशों ने उसे रोक लिया और
तमंचा सटाकर आतंकित करते हुए उसके पास मौजूद दो हजार रुपये व मोबाइल फोन
लूटकर भाग गए। भुक्तभोगी ने थाने पर सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची
लुटेरों का हुलिया आदि पूछने के बाद घंटों भाग-दौड़ करती रही लेकिन उनका कोई
सुराग नहीं पा सकी।
