इफादा फाउंडेशन ने गरीब लडकियों का कराया निकाह

जौनपुर। जौनपुर की गरीब परवर संस्था इफादा फाउंडेशन ने अपने ऐलान के अनुसार दो लडकियों का निकाह व शादी इस साल भी कराया। मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने निकाह पढाने की जिम्मेदारी निभाते हुये कहा कि इफादा फाउंडेशन की यह कोशिश एक दिन यह काम बड़े पैमाने पर करेगी लगातार दुसरे साल इज्तेमाइ निकाह कराकर फाउंडेशन मुस्लिम समाज को जागरूक कर रही है। फाउंडेशन अध्यक्ष ताबिश अख्तर ने कहा अल्लाह ने चाहा तो अगले साल यह संस्था इस काम को बड़े पैमाने पर करेगी जिसमें ज्यादा लोगों का भला हो सके। गरीब लड़कियों और लड़को को दुआएं देने वालों में प्रमुख रूप से शेख सलाउद्दीन दीदारगंज, हाजी वसीम अहमद वस्सन, परवेज इसहाक अंसारी, डा. राजा अंजुम, इरसाद मंसूरी सभासद, रूखसार अहमद, जावेद अजीम, सद्दाम हुसैन, हनीफ जौनपुरी, मौलाना ज़हीर अहमद फलाही, अतीक अहमद, अनीफ नासिरूद्दीन, आरीफ हबीब, शहाबुद्दीन राईन, तनवीर गुड्डु, मोहम्मद नाजिश, शाहिद अंसारी, उबैद अख्तर, एजाज अहमद, शकील माज राईनी आदि रहे। इस साल दो शादी में पहला जोड़ा शुकराना बानो व मोहम्मद आसिफ और दुसरा अफसाना खातून व मोहम्मद मुफीद रहा। संस्था के महासचिव जफर मसूद ने उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने किसी भी तरह का सहयोग किया तथा दोनों शादी शुदा जोड़ों को दुआओं के साथ दहेज के रूप में जरूरी सामान देकर विदाई की।

Related

news 5643038342051428815

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item