दूसरों को तकलीफ न पहुंचाने वाला ही होता है सच्चा मुसलमानः मधु खान

जौनपुर। पैगम्बर-ए-इस्लाम मोहम्मद मुस्तफा स.अ.व.व. के जन्मदिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय जौनपुर में समाजसेवी एवं हुसैनी फोरम इण्डिया के खैरख़ाह इकबाल मधु खान के नेतृत्व में फल वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला चिकित्सालय डा. एसएस पाण्डेय द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर मधु खान ने कहा कि सच्चा व अच्छा मुसलमान वही है जो दूसरों को तकलीफ न पहुंचाये और एक-दूसरे के सुख-दुख में काम आये। मुसलमान किसी को अपने हाथ व जुबान से तकलीफ न पहुंचाये। यही शिक्षा हजरत मोहम्मद साहब की हफ्त ए वदहत (एकता सप्ताह) के संदेश पर अगर हम अपने जीवन में अपना लें तो हमारा जीवन सफल हो जायेगा। आज के वक्त में उम्मते मुस्लिमां की एकता बहुत जरूरी है। इस अवसर पर सर्वश्री एएम डेजी, एमएम हीरा, रजा खान, जाफर अब्बास, नासिर रजा, अनवर हसन, अजमत, निसार अहमद, अमीरूल हसन, शबी हसन, अर्सी सिराजी, इसहाक बाबू, जुबली, गाजी अब्बास, जियान, आसिफ आब्दी, महफूज, मसुदूल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 2363566222818537478

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item