धुंध और कोहरे में असावधानी बन जाती है घातक

जौनपुर। हर साल कोहरा काल बनता है। इन दिनों कोहरे के अतिरेक से होने वाले हादसों में बड़ी संख्या में लोगों की जिंदगियां खत्म हो जाती हैं। अब फिर कोहरे का समय आ रहा है। कोहरा हादसों की वजह न बन जाए, इसके लिए जरूरी है वाहन चालक अभी से निपटने का इंतजाम कर लें, ताकि वे सुरक्षित सफर कर सकेंगे। वाहन चालकों के लिए कोहरे से बचाव के लिए वाहनों में फॉग लैंप, बीम लाइट, रेडियम स्टीकर्स, इंडीकेटर आदि का होना जरूरी है। छोटे-बड़े वाहनों के हॉर्न भी ठीक होना जरूरी हैं। इन सहूलियतों से घने कोहरे में भी वाहनों के टकराने की संभावना कम रहती है। ऐसे में जरूरी है कि चालक अपने वाहनों में ये सब लगवा लें।  कोहरे में गाड़ी की हैडलाइट जला कर चलें। सड़क किनारे गाड़ी को पार्क करते समय इंडिकेटर व गाड़ी को खड़ी करने के बाद पार्किंग लाइट जला कर रखना चाहिए। गाड़ी की गति निर्धारित सीमा तक रखा जाए। कोहरे से बचाव के लिए बाजार में  फॉग लैंप- 250-350 रुपये, बीम लाइट- 140,रेडियम स्टीकर्स- 100-250, इंडिकेटर- 30-120 रूपये मेें है। जीवन अनमोल है, लेकिन छोटी-छोटी अनदेखी के कारण धुंध व कोहरे के मौसम में जान पर बन आती है। चूंकि यही अनदेखी सड़क दुर्घटना का कारण बन जाती है। अगर आप के पास भी चार पहिया वाहन है और आप धुंध व कोहरे में सुरक्षित यात्रा करना चाहते हैं तो फॉग लाइट लगाकर सुरक्षित यात्रा का लाभ लें। यातायात माह के जरिए पुलिस कुछ इसी अंदाज में वाहन स्वामियों को रेडियम स्टीकर और फॉग लाइट के लिए प्रेरित कर रही, ताकि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाया जा सके। हाईवे तथा षहर को छोड़ दें जिले की अन्य सड़कों में रेडियम स्टीकर्स कहीं भी नहीं लगाए गए हैं, जो कोहरे के मौसम में दुर्घटना का कारण है। जहां सड़कों पर रेडियम स्टीकर्स लगे हुए हैं जो अंधेरा होते ही चमकने लगते हैं जिससे चालक सतर्क होकर गाड़ी चलाते हैं। दो पहिया व चार पहिया गाड़ियों में सिर्फ 25 से 30 प्रतिशत चालकों ने ही गाड़ियों के पीछे स्टीकर्स लगवाए गए हैं जबकि रेडियमयुक्त इंडीकेटर अभी भी नहीं लगे हैं। हालांकि फाग लाइट 70 प्रतिशत के करीब चालकों ने गाड़ियों में लगवा लिया है। शहर क्षेत्र के टायर मोटर्स की दुकानों में 50 रुपये से लेकर 300 रुपये तक फाग लाइटें बिक रहीं हैं वहीं 5 रुपये फुट रेडियम स्टीकर्स बिक रहे हैं लेकिन उसके बावजूद शायद जागरुकता के अभाव में दो पहिया वाहन चालक रेडियम युक्त स्टीकर्स गाड़ी के पीछे नहीं लगवा रहे हैं जबकि कोहरे की धुंध शीघ्र ही छाने वाली है और उससे जोखिम भरा सफर रहता है। सीओ यातायात   कहते हैं कि शीघ्र ही अभियान चलाकर गाड़ियों में रेडियम युक्त रेफलेक्टर लगवाया जाएगा। चालकों को आगाह किया गया है कि जीवन सुरक्षित रखें और कोहरे में मार्ग दुर्घटनाओं से बचने के लिए रेडियम युक्त स्टीकर्स गाड़ी के पीछे अवश्य लगा लें जबकि चार पहिया गाड़ी चालक फाग लाइट के साथ पार्किंग लाइट व इंडीकेटर लाइट भी अभी से लगवा लें। पुलिस आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में सर्वाधिक मार्ग दुर्घटनाओं में हुई मौत के मामले में दस जनपदों में जौनपुर भी ष्षामिल है । प्रचार प्रसार व जागरुकता का इतना लचर प्रदर्शन है कि यातायात माह नवंबर के बाद पुलिस भी कार्य की इतिश्री कर लेती है। टीएसआई विजय प्रताप सिंह ने बताया कि कोहरे से होने वाले दुर्घटना से बचाव के लिए रिफलेक्टर लाइट निःषुल्क लगवायी जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। हादसों से बचने के लिए वाहन चालक अभी से जरूरी उपाय कर लें। साथ ही वे हेलमेट पहनकर चलें, ताकि सुरक्षित रह सकें।

Related

news 973745533002690603

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item