बीएड छात्राध्यापिकाओं के लिये पांच दिवसीय योग शिविर शुरू
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_966.html
जौनपुर। मछलीशहर में बीएड विभाग के छात्राध्यापिकाओं के लिये 5
दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया यगा। शिविर का शुभारम्भ युवा भारत पतंजलि
जौनपुर के जिला महाविद्यालय प्रभारी राज योगी ने किया। तत्पश्चात्
योगाभ्यास के दौरान उन्होंने वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोण आसन, मंडूकासन,
बज्रासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम सहित तमाम योगाभ्यास को क्रियात्मक रूप से
कराते हुये उनसे से होने वाले लाभों को भी बताया। इस अवसर पर संस्थापक
फौजदार यादव, डा. सुशील मिश्रा, डा. संजय, डा. विनय, डा. संजीव, डा. विजय
सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

